
*दिल चाहता है*
दिल चाहता है बने एक गर्लफ्रेंड, जैसे फोन में रीचार्ज हो, जो हर वक्त मेरे साथ हो, और कभी न बैटरी ड्रेन हो। वो मेरी लाइफ का ऐप हो, जो हर वक्त अपडेट रहे, और जब मैं कहूं "लव यू", तो वो हार्ट इमोजी से रिप्लाई करे। वो मेरी फेसबुक हो, जहां लाइक और कमेंट्स की बाढ़ हो, वो मेरी इंस्टा हो, जहां स्टोरीज़ और रील्स में हम दोनों छाए हों। वो मेरे फोन की गैलरी हो, जहां फोटोज और वीडियोज की भरमार हो, और जब मैं कहूं "प्यार करता हूँ", तो वो मुझे ब्लॉक न करे। दिल चाहता है बने एक गर्लफ्रेंड, जो हो मेरी लाइफलाइन, जो मुझे डाऊनलोड करे अपने दिल में, और कभी न डिलीट करे। वो मेरी लाइफ का वाईफाई हो, जो हर वक्त कनेक्टेड रहे, और जब मैं कहूं "मैं तुमसे प्यार करता हूँ", तो वो मुझे स्वीकार करे।