BREAKING
Global Leaders Gather for Climate Summit to Address Rising TemperaturesTech Giant Unveils Revolutionary AI Assistant That Can Understand Human EmotionsNational Cricket Team Secures Historic Victory in World Championship FinalBreakthrough Medical Research Offers Hope for Alzheimer's Treatment

शब्दों की अनन्त कथा

By MaheshPublished: Oct 14, 2025Updated: Oct 14, 2025
Article image 1

Image 1 of 1

Share:

शब्दों की अनन्त कथा ----------------------- वाणी की अनुकम्पा से बहती शब्दों की अविरल धारा। पतितपावनी गंगा जैसी बहती निर्मल पावन धारा।। वेद ऋचाओं से निकली है शब्दों की सुन्दर माला। सरस्वती की अनुकम्पा से प्राप्त हुई ज्ञान की शाला।। सुरसरस्वती के श्लोकों से सजी सुभाषित माला। शब्दब्रह्म से नि:सृत होती ज्ञान-विज्ञान की मधुशाला।। राम शब्द की अद्भुत महिमा रामायण ने गाई है। और स्वयं योगेश्वर ने ही भगवद्गीता गाई है।। ज्ञान,कर्म और भक्ति की अभिव्यक्ति का शब्द आधार। काव्य,शास्त्र और संगीत का शब्दकोश है पारावार।। जीवन का व्यवहार समूचा शब्दों पर आधारित है। जीव-ब्रह्म की एकरूपता शब्दों पर आधारित है।। हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता तद्वत् शब्द की कथा अनन्ता। स्वर्ग और अपवर्ग सभी कुछ शब्दब्रह्म की कथा अनन्ता।।

रचनाकार-- महेश खण्डेलवाल (भवानी मण्डी )

Advertisement

Ad Space Available

Key Points

  • शब्दों की शक्ति का जीवन में महत्त्व.

Related News

*दिल चाहता है*
Poetic Pulse

*दिल चाहता है*

*दिल चाहता है* दिल चाहता है बने एक गर्लफ्रेंड, जैसे फोन में रीचार्ज हो, जो हर वक्त मेरे साथ हो, और कभी न बैटरी ड्रेन हो। वो मेरी लाइफ का ऐप हो, जो हर वक्त अपडेट रहे, और जब मैं कहूं "लव यू", तो वो हार्ट इमोजी से रिप्लाई करे। वो मेरी फेसबुक हो, जहां लाइक और कमेंट्स की बाढ़ हो, वो मेरी इंस्टा हो, जहां स्टोरीज़ और रील्स में हम दोनों छाए हों। वो मेरे फोन की गैलरी हो, जहां फोटोज और वीडियोज की भरमार हो, और जब मैं कहूं "प्यार करता हूँ", तो वो मुझे ब्लॉक न करे। दिल चाहता है बने एक गर्लफ्रेंड, जो हो मेरी लाइफलाइन, जो मुझे डाऊनलोड करे अपने दिल में, और कभी न डिलीट करे। वो मेरी लाइफ का वाईफाई हो, जो हर वक्त कनेक्टेड रहे, और जब मैं कहूं "मैं तुमसे प्यार करता हूँ", तो वो मुझे स्वीकार करे।

GuestJul 10, 2025
Poetic Pulse